सीताराम येचुरी के निधन पर संघ ने जताया दुख

 


नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर दुख जताया है।

संघ के प्रचार प्रमुख आंबेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। हम उनकी पार्टी, समर्थक और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। वह प्रतिबद्ध होने के साथ ही काफी संवेदनशील राजनेता थे। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।ॐ शांति

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा