शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' पहले फेरे पर सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना

 


नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। भारतीय रेल और राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) की संचालित विश्व विख्यात हेरिटेज ट्रेन्स में से एक शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से बुधवार की शाम इस पर्यटन सत्र की अपनी पहली यात्रा पर गन्तव्य स्थानों के लिए रवाना हुई है। पहली यात्रा में 32 यात्री राजसी यात्रा पर गए हैं। यात्रियों में अमेरिका और ब्रिटेन से पांच-पांच, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर से दो-दो, श्रीलंका, यूक्रेन और पोलैंड से एक-एक तथा भारत से 12 यात्री शामिल हैं।

आरटीडीसी की प्रबन्ध निदेशक सुषमा अरोड़ा और कार्यकारी निदेशक राजेंद्र सिंह शेखावत, ट्रेन का संचालन करने वाली निजी कंपनी ओएण्डएम के मैनेजिंग डायरेक्टर भगत सिंह लोहागढ़ और निदेशक प्रदीप बोहरा ने हरी झंडी दिखाकर शाही रेल को रवाना किया।

आरटीडीसी की प्रबन्ध निदेशक सुषमा अरोड़ा ने इस मौके पर कहा कि 1982 में शुरू हुई यह ट्रेन देश की पहली हेरिटेज ट्रेन है। इस शाही ट्रेन को देश की सांस्कृतिक राजदूत कहें तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं है। इस ट्रेन को पिछले तीन महीनों में मैकेनिकल और डिजाइन संबंधी काम करके ट्रेन के लुक को और अधिक बेहतर और फील को उत्कृष्ट कोटि का बनाया गया है।

अरोड़ा ने कहा कि इस वर्ष दिसंबर में होने वाले राइजिंग राजस्थान इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और आरटीडीसी के चेयरमैन रवि जैन पर्यटन के क्षेत्र में निवेश पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

कार्यकारी निदेशक राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस शाही रेल गाड़ी के माध्यम से राजस्थान के आतिथ्य सत्कार और भारतीय संस्कृति के दर्शन कर देशी विदेशी पर्यटक अभिभूत हो जाते हैं। उनकी यह यात्रा जीवन पर्यंत अविस्मरणीय रहती है।

ट्रेन का संचालन करने वाली निजी कंपनी ओएण्डएम के मैनेजिंग डायरेक्टर भगत सिंह लोहागढ़ के अनुसार ट्रेन की पहली ट्रिप में 32 विदेशी मेहमान राजसी यात्रा में शामिल हैं। शाही ट्रेन (ओएण्डएम) के निदेशक प्रदीप बोहरा ने बताया कि इस ट्रेन में एक बार में 82 यात्री जा सकते हैं।

भगत सिंह ने बताया कि ट्रेन में एक रूम (केबिन) का सबसे सस्ता पैकेज 12 लाख और सबसे महंगा 39 लाख रुपये है। इस लग्जरी ट्रेन की खासियत है कि इसके जरिए मात्र सात दिन में राजस्थान और उप्र के आठ शहरों जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर और आगरा को कवर किया जाएगा।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा