मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में दिल्ली के छह युवकों की मौत

 


मेरठ, 14 नवम्बर (हि.स.)। मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में घुस गई। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार दिल्ली निवासी छह युवकों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।

दिल्ली के शाहदरा निवासी छह दोस्त सोमवार की देर रात सियाज कार से हरिद्वार जा रहे थे। मंगलवार की सुबह जब वे मुज़फ्फरनगर से एनएच-58 पर छपार के पास पहुंचे तो तेज गति से जा रही कार मुज़फ्फरनगर से हरिद्वार की ओर जा रहे एक 22 टायरा ट्रक में पीछे से घुस गई। टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस कार में चालक समेत छह लोग सवार थे। क्रेन की मदद से छपार पुलिस ने कार को ट्रक के नीचे से निकलवाया गया। कार में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई।

एसएसपी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस को राहत कार्य के निर्देश दिए। पुलिस ने शवों को मोर्चरी भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि ओवर स्पीड के कारण हादसा हुआ है। दुर्घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसका अगला हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया। जबकि पिछला हिस्सा सही है। सभी मृतक दिल्ली शाहदरा के रहने वाले हैं और आपस में दोस्त थे। उनकी पहचान शिवम पुत्र योगेन्द्र त्यागी, पार्श पुत्र दीपक शर्मा, कुनाल पुत्र नवीन शर्मा, धीरज, विशाल आदि के रूप में हुई। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश