मोगा में सड़क हादसा, दूल्हा समेत चार की मौत

 


चंडीगढ़, 05 नवंबर (हि.स.)। पंजाब के मोगा में रविवार सुबह हुए सड़क हादसे में दूल्हा समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे लुधियाना-फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर गांव अजीतवाल के पास हुआ।

मोगा पुलिस का कहना है कि डोली वाली कार की टक्कर एक खड़े ट्रक से हुई है। मृतकों में दूल्हा भी शामिल है। हादसे में जख्मी तीन अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। यह कार अबोहर की तरफ से आ रही थी। घायलों व मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/मुकुंद