राजस्थान से गया जा रही बस सासाराम में दुर्घटनाग्रस्त, 3 की माैत, कई घायल
पटना, 30 सितंबर (हि.स.)। पिंडदान कराने के लिए राजस्थान से गया जा रही बस सासाराम में साेमवार काे दुर्घटनाग्रस्त हाे गयी। घटना में तीन यात्रियों की मौके पर माैत हाे गयी, जबकि कई घायल हैं।
बस में सवार लाेग राजस्थान के जलावर जिला के कोटरा गांव से पिंडदान करने गया जा रहे थे। इस दौरान सासाराम में चेनारी के सबराबाद में एनएच के पास खड़ी ट्रक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बस सवार तीन लोगों की मौत जबकि आठ महिला सहित 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। मृतकाें में गोवर्धन सिंह, बाला सिंह तथा राजेंद्र सिंह शामिल हैं जाे राजस्थान के जलावर जिला के रहने वाले थे। घायलों की स्थिति चिंता से बाहर बताई जा रही है। मृतक तीनों आपस में रिश्तेदार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी