आरएमएल को मिला नेशनल बेस्ट इंस्टीट्यूट अवॉर्ड

 




नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)।

अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान और डॉ. राम मनोहर लोहिया ( आरएमएल ) अस्पताल को राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार 2024 मिला है।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शुक्ला के मुताबिक यह अवार्ड 31वें बिजनेस स्कूल अफेयर और देवांग मेहता राष्ट्रीय शिक्षा पुरस्कार सोसायटी द्वारा प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार शिक्षा में प्रौद्योगिकी के सर्वोत्तम उपयोग, प्लेसमेंट, नेतृत्व, श्रेणी के बुनियादी ढांचे, छात्र प्रभाव और भविष्य उन्मुखीकरण जैसे प्रमुख मानदंडों के मूल्यांकन के बाद प्रदान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी