(संशोधित) अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे 14 देशों के कलाकार

 




- रामलीला का 17 से 22 जनवरी तक होगा मंचन

आयोध्या, 30 नवंबर (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी 2024 को रामलीला कमेटी 'अयोध्या की रामलीला' ने रामलीला मंचन की विशेष तैयारी की है। 17 से 22 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन में 14 से अधिक देशों के विदेशी कलाकार शिरकत करेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी भी रामलीला में इतनी बड़ी संख्या में विदेशी कलाकार शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेशी मेहमानों की मौजूदगी में 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे समारोह पूर्वक मनाये जाने की तैयारी है। 'अयोध्या की रामलीला' के अध्यक्ष सुभाष मलिक के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह को और खास बनाने के लिए ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, रूस, मलेशिया, अमेरिका, इजरायल, अफगानिस्तान, जापान, चीन, जर्मनी, थाईलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान और इंडोनेशिया जैसे देशों के कलाकार अयोध्या आने वाले हैं। इन विदेशी कलाकारों के ठहरने का इंतजाम लखनऊ में रहेगा।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है। इसको कोरोना काल में शुरू किया गया था। वर्ष 2020 से ही श्रीराम जन्मभूमि में इनके द्वारा हर वर्ष रामलीला का मंचन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/आमोदकांत/पवन