क्षेत्रीय दल सत्ता में आएंगे : के चंद्रशेखर राव

 


नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। तेलंगाना के पूर्व सीएम और बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने सिद्दीपेट के चिंतामडका में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट दिया। उन्होंने कहा कि देश में अब एक गुट जैसा कुछ नहीं है, क्षेत्रीय दल भारत में सत्ता में आएंगे। मतदान करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मतदान प्रतिशत कम से कम 65-70 प्रतिशत होना चाहिए।

के चंद्रशेखर राव ने यह भी कहा कि देश में क्षेत्रीय दलों की भूमिका बढ़ रही है, यही स्थिति बनी है, इसमें कोई शक नहीं है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज आांध्रप्रदेश और तेलंगाना में भी मतदान हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप