रिन्यूएबल एनर्जी-इन्वेस्ट समिट में भाग लेने अहमदाबाद पहुंचे उपराष्ट्रपति
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया
अहमदाबाद, 18 सितंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आरई-इन्वेस्ट समिट 2024 (रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स) में भाग लेने बुधवार को अहमदाबाद
पहुंचे हैं। यहां हवाई अड्डे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति धनखड़ केन्द्र सरकार के आरई-इन्वेस्ट समिट 2024 (रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स) के समापन समारोह में भाग लेंगे। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर धनखड़ का राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। इस अवसर पर राज्य के प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, अहमदाबाद शहर की महापौर प्रतिभाबेन जैन, राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के अपर मुख्य सचिव कमल दयाणी, अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जीएस मलिक, अहमदाबाद जिला कलेक्टर प्रवीणा डीके, उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी संकेत सिंह तथा वरिष्ठ अधिकारियों व अफसरों ने भी उपराष्ट्रपति धनखड़ का अभिवादन कर उनका स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय