मौलाना तौकीर रजा के विवादित बयान पर भाजपा का निशाना, इंडी गठबंधन की चुप्पी पर पूछे सवाल
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली के मौलाना तौकीर रजा के बयान पर एक फिर विवाद पैदाहो गया है। उन्होंने अब 23 हिंदू लड़के-लड़कियों को इस्लाम कुबूल करवाकर मुसलमान बनाने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि 21 जुलाई को सिर्फ धर्म परिवर्तन ही नहीं, वह 5 जोड़ों का निकाह भी करवाएंगे।मौलाना तौकीर के इस बयान पर सिय सी संग्राम छिड़ गया है।भारतीय जनता पार्टी ने मौलाना तौकीरके इस बयान पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इन पर कार्रवाई की मांग की है।इसके साथ ही भाजपा ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने मंगलवार को इस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मौलाना तौकीर रजा जानबूझकर विवादित बयान देकर सुर्खियों में आने की कोशिश करते रहते हैं। धर्मांतरण कराने का ये प्रयास घिनौना और चिंता में डालने वाला है। निश्चित तौर पर ऐसे किसी प्रयास पर सरकार रोक लगाएगी और सख्त कार्रवाई करेगी।
प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस नेता प्रियंका वाङ्रा के साथ मौलाना की तस्वीर पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब सभी इंडी गठबंधन इस मामले में चुप्पी साधे बैठ गए हैं।कांग्रेस का मौलाना से पुराना याराना है।उन्होंने पूछा कि इंडी गठबंधन चाहता है कि लोग ऑपरेशन जिहाद का इंतजार करें। आयदिन सेक्युलरिज्म का पाठ पढ़ाने वाले आज चुप हो कर बैठ गए हैं। प्रियंका वाड्रा, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव को जवाब देना चाहिए। सरकार निश्चित तौर पर ऐसे नफरती मौलाना पर कार्रवाई करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / प्रभात मिश्रा