राष्ट्रपति भवन में 30 मार्च को नहीं होगा गार्ड परिवर्तन समारोह
Mar 28, 2024, 20:07 IST
नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति भवन में भारत रत्न प्रदान करने के समारोह के कारण शनिवार (30 मार्च) को राष्ट्रपति भवन में गार्ड परिवर्तन समारोह नहीं होगा।
राष्ट्रपति भवन की ओर से गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि भारत रत्न प्रस्तुति समारोह के कारण इस शनिवार (30 मार्च) को राष्ट्रपति भवन में गार्ड परिवर्तन (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति भवन में गार्ड परिवर्तन समारोह एक सैन्य परंपरा है। यह प्रत्येक सप्ताह शनिवार को राष्ट्रपति के अंग रक्षकों के एक नए समूह को कार्यभार संभालने के लिए आयोजित किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील/प्रभात