रतन टाटा का जीवन प्रेरणादायक रहा : शांताक्का
राष्ट्र सेविका समिति ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
नागपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्र सेविका समिति की प्रधान संचालिका वि. शांताकुमारी (शांताक्का) ने कहा कि उद्योगपति रतन टाटा महान राष्ट्रभक्त थे तथा उनका जीवन प्रेरणादायक रहा है।
विश्वप्रसिद्ध भारतीय उद्यमी रतन टाटा के निधन पर राष्ट्रसेविका समिति की ओर से जारी शोक संदेश में शांताक्का ने कहा कि पद्म विभूषण रतन टाटा अपने नाम जैसे ही एक अमूल्य रत्न थे। उद्योगपति तथा समाज सेवी रतन जी एक राष्ट्रभक्त थे। शांताक्का ने कहा कि उन्होंने भारतीय औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए अपना संपूर्ण योगदान दिया। श्रेष्ठ चिंतक रतन टाटा जी नए-नए अविष्कारों के लिए तरुण पीढ़ी को प्रोत्साहन देते थे। उनके कार्य से भारत की अर्थव्यवस्था ने उच्च शिखर छुआ। बतौर शांताक्का रतन टाटा अनुशासित तथा प्रमाणिक व्यक्तित्व के धनी थे।
शांताक्का ने अपने संदेश मे कहा कि रतन टाटा अपनी ही कंपनी में कर्मचारी बनकर काम करते और व्यवसाय से होने वाली आय का 60 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा समाजहित के लिए दान करते थे। रतन टाटा का यह बर्ताव जीवन अनेक लोगों के लिए प्रेरणादायक रहा है। शांताक्का ने श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए कहा कि रतन टाटा जीवन के अंतिम क्षण तक सरल तथा निस्पृह जीवन बिताने वाले रहे।
------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुलकर्णी