रामदास अठावले ने के. आर्मस्ट्रांग के परिवार से की मुलाकात, हत्या की सीबीआई जांच की मांग
नई दिल्ली, 17 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बुधवार को चेन्नई में तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख के. आर्मस्ट्रांग के परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की। रामदास अठावले ने के. आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि दी और परिवार वालों को सांत्वना दी। के. आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को पेरम्बूर में उनके आवास के पास कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। केंद्रीय मंत्री अठावले ने इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रामदास अठावले ने बताया कि उन्होंने के. आर्मस्ट्रांग के परिवारजन से मुलाकात की।उन्हें पूरा आश्वासन दिया कि सरकार उन्हें पूर सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि इस हत्या के जिम्मेदार लोग बक्शे नहीं जाएंगे। इसकी जांच होनी चाहिए।यह एक गंभीर मामला है। राज्य में दलित वर्ग बिलकुल सुरक्षित नहीं है। इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / आकाश कुमार राय