लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी 45 सांसद वर्तमान सत्र के लिए निलंबित
Dec 18, 2023, 17:23 IST
नई दिल्ली, 18 दिसंबर (हि.स.)। लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी सोमवार को बड़ी संख्या में सांसदों को वर्तमान सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। इसमें कांग्रेस नेता जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल सहित कुल 45 सांसद हैं।
एक सदस्य को पहले ही सदन से शुक्रवार को निलंबित किया जा चुका है। इसको मिलाकर राज्यसभा से अबतक 46 सांसदों को अनुचित आचरण के लिए निलंबित किया गया है।
दूसरी ओर लोकसभा में भी आज 33 सांसदों को निलंबित किया गया। 13 सांसदों को पहले ही सदन से निलंबित किया जा चुका था। कुल मिलाकर लोकसभा और राज्यसभा से 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत