राज्यसभा के सभापति ने प्रभात झा को दी श्रद्धांजलि

 


नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। राज्यसभा ने सोमवार को उच्च सदन के पूर्व सदस्य प्रभात झा के निधन पर शोक जताया और सदस्यों ने उनके सम्मान में कुछ देर का मौन रखा। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को राज्यसभा के पूर्व सदस्य प्रभात झा के निधन पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभापति ने जनता के प्रति उनकी समर्पित सेवा के साथ-साथ पत्रकारिता में उनके अमूल्य योगदान की भी सराहना की, जिसमें आम आदमी की चिंताओं और आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने वाले लेख शामिल थे।

बिहार के दरभंगा जिले में 4 जून 1957 को प्रभात झा का जन्म हुआ था। इस वर्ष 26 जुलाई को उनका निधन हो गया। उन्होंने राज्यसभा में 2008 से 2020 तक दो कार्यकाल के लिए मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज