राज्यसभा निर्वाचन: कांग्रेस से सोनिया गांधी, भाजपा से गरासिया और राठौड़ निर्वाचित

 




जयपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान से राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव- 2024 के लिए तीन सीटों पर तीन प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित किया गया।

मंगलवार को यहां विधानसभा में राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने भाजपा उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया व मदन राठौड़ और इण्डियन नेशनल कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी को निर्वाचित घोषित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/संजीव