राजनाथ सिंह ने ब्रिटेन के रक्षा राज्य सचिव ग्रांट शाप्स से टेलीफोन पर की बातचीत

 

- इंडो-पैसिफिक पर विशेष जोर देने के साथ रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली, 13 नवंबर (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष ग्रांट शाप्स के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और करीबी रक्षा संबंधों के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की। दोनों मंत्रियों ने रक्षा के विभिन्न पहलुओं और हिंद-प्रशांत पर विशेष जोर देने वाले सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यूके के रक्षा राज्य सचिव ग्रांट शाप्स के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों मंत्रियों ने घनिष्ठ रक्षा संबंध विकसित करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की। ग्रांट शाप्स ने रक्षा मंत्री को निकट भविष्य में ब्रिटेन आने का निमंत्रण दिया। रक्षा मंत्री ने शाप्स को रक्षा राज्य सचिव के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। दोनों मंत्रियों ने भारत-प्रशांत पर विशेष जोर देने के साथ कई रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने चल रही गतिविधियों की संक्षेप में समीक्षा की और नए क्षेत्रों में संभावित सहयोग पर चर्चा की।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/दधिबल