राजनाथ पहुंचे बांग्लादेश उच्चायोग, खलिदा जिया को दी श्रद्धांजलि

 


नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार सुबह यहां बांग्लादेश उच्चायोग पहुंचे और पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री खालिदा जिया को श्रद्धांजलि दी।

रक्षा मंत्री ने इस संबंध में एक्स पर जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि नई दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग गया और पूर्व प्रधानमंत्री एवं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा दुख जताते हुए शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और बांग्लादेश के लोगों के साथ हैं।

उल्लेखनीय है कि खालिदा जिया का मंगलवार को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया था और बुधवार को उनको सुपुर्द-ए-खाक किया गया। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बुधवार को ही जिया के बेटे एवं बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान से ढाका में मुलाकात की थी और उनको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शोक संदेश सौंपा तथा भारत सरकार की ओर से गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा