आर्थिक सशक्तिकरण व सामाजिक न्याय की योजनाओं के दम पर राजस्थान में सरकार बनाएगी कांग्रेस : खड़गे
नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस आर्थिक सशक्तिकरण व सामाजिक न्याय की योजनाओं के दम पर राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है।
खड़गे ने सोमवार को एक्स पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान की उन्नति और समृद्धि के लिए पूरी तरह समर्पित है। हमारी सामाजिक न्याय की योजनाएं और आर्थिक सशक्तिकरण की 7 गारंटी, राजस्थान में असमानता मिटा रहीं हैं और राजस्थान को और खुशहाल बनाएंगी।
खड़गे ने कहा कि राजस्थान में पुन: कांग्रेस की सरकार बनने पर गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार की महिला मुखिया को हर वर्ष 10,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। गोधन गारंटी योजना के तहत 2 रुपये प्रति किलो गोबर की खरीद की जाएगी। निःशुल्क लैपटॉप/टैबलेट गारंटी योजना के तहत सरकारी कॉलेज के पहले साल के छात्रों को फ्री में लैपटॉप/टैबलेट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे। 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की कानूनी गारंटी दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल