रेलवे ने ‘राई का बाग’ रेलवे स्टेशन की वर्तनी से जुड़ी त्रुटि में किया सुधार

 


नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.)। रेलवे ने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के अनुरोध पर ’राई का बाग’ रेलवे स्टेशन के नाम में वर्तनी की त्रुटि में सुधार किया है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आज इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेलवे ने पुराने रिकॉर्ड को चेक किया और जिला प्रशासन के साथ परामर्श किया और यह निर्णय लिया।

रेल मंत्री का धन्यवाद देते हुए शेखावत ने कहा कि “राई का बाग” रेलवे स्टेशन का नाम संशोधित कर मूल नाम “राइका बाग” किए जाने को स्वीकृति प्रदान की गई है। रेलवे रिकॉर्ड में वर्तनी की त्रुटि की वजह से इस जंक्शन का वास्तविक नाम परिवर्तित हो गया था, जिससे राइका समाज की भावनाएँ आहत होती रहीं। निश्चित ही इस संशोधन से केवल राइका समाज ही नहीं अपितु स्थानीय निवासियों को भी पहचान से जुड़ी प्रसन्नता का अनुभव होगा।

उल्लेखनीय है कि रेलवे स्टेशन राजस्थान उत्तर पश्चिमी रेलवे नेटवर्क पर एक रेलवे स्टेशन है। यह जोधपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किमी दूर स्थित है। राइका समाज का दावा है कि स्टेशन की यह जमीन उनके पुरखों ने इसी शर्त पर दी थी कि इसका नाम ‘राइका का बाग’ रखा जाएगा। लेकिन रेलवे ने इसका नाम ‘राई का बाग’ कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज