भारतीय रेल अगले तीन दिनों में चलाएगी 89 स्पेशल ट्रेन सेवाएं, उड़ान रद्द होने और सर्दी के बढ़ते मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा निर्णय

 

नई दिल्ली, 06 दिसंबर (हि.स.)।शीतकालीन मौसम और बड़ी संख्या में उड़ानों के रद्द होने के कारण विभिन्न रूटों पर बढ़ी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल ने 89 स्पेशल ट्रेन सेवाएं (100 से अधिक फेरों सहित) अगले तीन दिनों के लिए चलाने की घोषणा की है।

रेल मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इन स्पेशल सेवाओं का उद्देश्य देश के प्रमुख शहरों मुंबई, दिल्ली, पुणे, हावड़ा, हैदराबाद सहित अन्य महानगरों के बीच सुगम यात्रा और पर्याप्त कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है। रेलवे ने जानकारी दी है कि उत्तर रेलवे दिल्ली–मुंबई के बीच 6 अतिरिक्त फेरों का संचालन भी करेगी।

सेंट्रल रेलवे 14 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जिनमें पुणे–बेंगलुरु, पुणे–हजरत निजामुद्दीन, एलटीटी–मडगांव, सीएसएमटी–निजामुद्दीन, एलटीटी–लखनऊ, नागपुर–सीएसएमटी, गोरखपुर–एलटीटी और बिलासपुर–एलटीटी के बीच विभिन्न तिथियों पर संचालित होने वाली सेवाएं शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों को 6 से 12 दिसंबर के बीच यात्रियों की अतिरिक्त मांग के मद्देनज़र चलाया जा रहा है।

साउथ ईस्टर्न रेलवे के तहत संतरागाछी–यलहंका, हावड़ा–सीएसएमटी और चेरलापल्ली–शालीमार के बीच विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। यह कदम हाल में उड़ानों की रद्दीकरण के बाद बढ़े यात्रा दबाव को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इनमें संतरागाछी–यलहंका स्पेशल 7 और 9 दिसंबर को, जबकि हावड़ा–सीएसएमटी स्पेशल 6 और 8 दिसंबर को चलेगी। चेरलापल्ली–शालीमार स्पेशल भी 6 और 8 दिसंबर को संचालित की जा रही है।

साउथ सेंट्रल रेलवे ने 6 दिसंबर को तीन स्पेशल ट्रेनें चेरलापल्ली–शालीमार, सिकंदराबाद–चेन्नै एग्मोर और हैदराबाद–एलटीटी चलाई हैं। इसी तरह ईस्टर्न रेलवे ने हावड़ा–नई दिल्ली और सियालदह–एलटीटी के बीच विशेष सेवाएं चलाई हैं, जिनकी वापसी यात्राएं 8 और 9 दिसंबर को होंगी।

वेस्टर्न रेलवे सात स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है, जिनमें मुंबई सेंट्रल–भिवानी सुपरफास्ट स्पेशल तथा मुंबई सेंट्रल–शकूर बस्ती सुपरफास्ट स्पेशल शामिल हैं। इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस–दुर्गापुरा सुपरफास्ट स्पेशल 7 और 8 दिसंबर को चलेगी। इन सेवाओं के लिए बुकिंग 6 दिसंबर से शुरू हो गई है।

गोरखपुर क्षेत्र से भी यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए गोरखपुर–आनंद विहार टर्मिनल और गोरखपुर–एलटीटी के बीच 7 से 9 दिसंबर के बीच विशेष फेरों की घोषणा की गई है। इसी तरह ईस्ट सेंट्रल रेलवे पटना और दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनल तक कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इनमें पटना–आनंद विहार टर्मिनल (6–9 दिसंबर) और दरभंगा–आनंद विहार टर्मिनल (7–9 दिसंबर) शामिल हैं।

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे 7 और 8 दिसंबर को हिसार–खड़क़ी और दुर्गापुरा–बांद्रा टर्मिनस के बीच एक-एक ट्रिप स्पेशल किराया विशेष ट्रेनें चला रहा है। वहीं नॉर्थ सेंट्रल रेलवे प्रयागराज–नई दिल्ली के बीच 6 से 9 दिसंबर तक कई स्पेशल सेवाएं संचालित कर रहा है, जिनमें 02417/02418 और 02275/02276 शामिल हैं।

नॉर्दर्न रेलवे भी 6 दिसंबर को नई दिल्ली–उधमपुर वंदे भारत एक्सप्रेस चला रहा है। दिल्ली–मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 6 दिसंबर को और वापसी सेवा 7 दिसंबर को चलेगी। हजरत निजामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम विशेष ट्रेन भी आज 6 दिसंबर को संचालित हो रही है। इसके अलावा 07703 चलिपल्ली–जालीमार स्पेशल 7 दिसंबर को चलेगी।

छत्तीसगढ़ क्षेत्र के लिए 7 और 8 दिसंबर को दुर्ग–हजरत निजामुद्दीन के बीच भी एक-एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।

रेल मंत्रालय का कहना है कि यात्रा मांग के अनुसार आने वाले दिनों में और भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार