रेल मंत्री ने भारतीय रेलवे निर्माण नियमावली 2023 का अनावरण किया

 


नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को नई दिल्ली में ‘भारतीय रेलवे निर्माण मैनुअल, 2023’ का अनावरण किया।

मैनुअल लॉन्च करने के बाद सभा को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि निर्माण मैनुअल भूमि अधिग्रहण, वन मंजूरी, पुल डिजाइन, अनुबंध प्रबंधन, सुरंग निर्माण, सड़क फ्लाईओवर व अंडर ब्रिज सहित कई गतिविधियों में मदद करेगा। यह मैनुअल हमें दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला रेल नेटवर्क बनने में मदद करेगा।

वैष्णव ने आगे कहा कि यह वास्तव में खुशी की बात है कि निर्माण मैनुअल अब एक नए रूप में और हमारे समय के अनुरूप है। जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यभार संभाला है, रेलवे पर उनका ध्यान नए ट्रैक और स्टेशनों के निर्माण पर रहा है और इस मिशन में, यह मैनुअल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा क्योंकि मैनुअल का पिछला संस्करण पुराना था (लगभग 1960) और अब नए सुधारों को शामिल किया गया है जिनमें ईपीसी अनुबंध, पुल निर्माण, सिग्नलिंग का निष्पादन, विद्युत और गैर-इंटरलॉकिंग कार्य आदि शामिल हैं जिन्हें अब नए मैनुअल के माध्यम से मानकीकृत किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील/प्रभात