कच्चा तेल ले जा रही मालगाड़ी में लगी आग, विद्युत आपूर्ति रोकी गई
Feb 6, 2024, 14:03 IST
मुंबई, 06 फरवरी (हि.स.)। रायगढ़ जिले में पनवेल और खालापुर के बीच चौक रोड के पास मंगलवार को दोपहर में कच्चा तेल ले जा रही मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। इससे पनवेल और खालापुर के बीच रेलवे सेवा भी प्रभावित हो गई है।
फायर ब्रिगेड के अनुसार मंगलवार दोपहर में मुंबई से कच्चा तेल के वैगन लेकर मिरज की ओर जा रही मालगाड़ी में चौक रोड के पास आग लगने की सूचना मिली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। रेलवे की टीम और पनवेल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। इस घटना में किसी के हताहत नहीं हुआ है। आग लगने से चौक रोड पर ओवरहेड वायर जल गया है, जिससे उस लाइन पर विद्युत आपूर्ति रोक दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत