केरल में बचाव कार्याें में हर संभव मदद करें नेता व कार्यकर्ता : राहुल गांधी
नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से केरल में बारिश व बाढ़ से पीड़ित लाेगाें के लिए चल रहे राहत व बचाव कार्य में मदद करने की अपील की है। साथ ही उन्हाेंने पीड़िताें के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।
राहुल गांधी ने गुरुवार काे एक्स पाेस्ट पर किया, ‘‘केरल में अत्यधिक बारिश अत्यधिक चिंताजनक है- मेरी उन लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं राज्य के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव कार्यों में हर संभव मदद करने का आग्रह करता हूं।‘‘
उल्लेखनीय है कि रायबरेली के सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का केरल से काफी जुड़ाव है और वे केरल के वायनाड से सांसद भी रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज