उप्र के चंदौली पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
वाराणसी, 16 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नौबतपुर में प्रवेश कर गई। बिहार-उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र नौबतपुर में पार्टी और गठबंधन दल से जुड़े नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
राहुल गांधी को देख उत्साहित पार्टी के कार्यकर्ता गगनभेदी नारेबाजी करते रहे। नौबतपुर से राहुल का काफिला सैयदराजा बाजार पहुंचा। सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के नेशनल इंटर कॉलेज में राहुल जनसभा भी करेंगे। जनसभा स्थल पर पार्टी और गठबंधन दल के कार्यकर्ता राहुल का इंतजार करते रहे।
न्याय यात्रा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तबीयत खराब होने के कारण शामिल नहीं पो पाईं। प्रियंका ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ''मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहुंचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में जुड़ूंगी। तब तक के लिए चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं।''
इसके पहले, प्रदेश के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जनसभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। अविनाश पांडेय के अनुसार सैयदराजा में सभा समाप्ति के बाद राहुल सैयदराजा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। साथ ही पं. कमलापति त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देने के लिए भी जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन