राहुल गांधी पहुंचे रांची, मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात
Oct 19, 2024, 17:35 IST
रांची, 19 अक्टूबर( हि.स.)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को रांची पहुंचे । रांची एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले। फिर गांधी डोरंडा के शौर्य सभागार में सिविल सोसाइटी सहित समाज के सभी वर्गों के साथ संविधान बचाओ सम्मेलन में शामिल हुए।
इससे पहले एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, मंत्री रामेश्वर उरांव, इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे