संसद भवन में मछुआराें व राइट टू फूड डेलीगेशन के प्रतिनिधियाें से मिले राहुल गांधी

 


नई दिल्ली, 8 अगस्त (हि.स.)। लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार काे संसद भवन के रिसेप्शन एरिया में मछुआराें व राइट टू फूड डेलीगेशन के प्रतिनिधियाें से मुलाकात की। कांग्रेस पार्टी ने भी इस घटना की वीडियाे साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए प्रतिक्रिया दी है, जिसमें पार्टी ने पाेस्ट पर कहा, ‘आज नेता विपक्ष राहुल से मछुआरों के डेलिगेशन और राइट टू फूड डेलिगेशन की मुलाकात संसद में होनी थी लेकिन उन्हें संसद में जाने का पास नहीं दिया गया।

जैसे ही ये जानकारी नेता विपक्ष राहुल गांधी को हुई, ताे उन्होंने संसद भवन के रिसेप्शन एरिया में जाकर मछुआरों के डेलिगेशन और राइट टू फूड डेलिगेशन से मुलाकात की।‘ सवाल ये है कि क्या संसद में किसान, मछुआरे और देश के आम लोग नहीं जा सकते?

राहुल गांधी संसद भवन से निकलकर जब रिसेप्शन एरिया में जा रहे थे, तब उनके साथ पार्टी के सांसद भी थे। इस दाैरान सांसद गाैरव गाेगाेई ने मीडिया से कहा कि संगठनाें के प्रतिनिधियाें से मिलना राहुल गांधी की न्याय यात्रा का हिस्सा है। इस तरह से देश संगठनाें के पदाधिकारियाें से मिलना जुलना आगे भी जारी रहेगा।

इसके बाद में पत्रकाराें से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारा हक बनता है कि हम किसी से भी मिलें, लेकिन सरकार ऐसा करने नहीं दे रही है। उन्हाेंने आगे कहा कि मैंने किसानों से मिलने के बारे में बात की थी, तब स्पीकर ने सदन को बताया कि उन्हें रोका नहीं जा रहा है, लेकिन अब फिर से रोक दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज