राघव चड्ढा को राज्यसभा में 'आप' का नेता बनाने के प्रस्ताव को सभापति ने अस्वीकारा

 


नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के उस अनुरोध को ठुकरा दिया है, जिसमें राघव चड्ढा को संसद के उच्च सदन में पार्टी के अंतरिम नेता के रूप में नियुक्त करने की बात कही गई है। संजय सिंह फिलहाल राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के नेता बने रहेंगे।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 14 दिसंबर को राघव चड्ढा का नाम भेजा था। राज्यसभा में पार्टी नेता संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं और परिणामस्वरूप संसद सत्र में भाग लेने में असमर्थ हैं।

सूत्रों के मुताबिक चेयरमैन ने अपने जवाब में लिखा है कि यह पहलू 'संसद में मान्यता प्राप्त दलों और समूहों के नेता और मुख्य सचेतक (सुविधाएं) अधिनियम 1998 और उसके तहत बनाए गए नियम के अधीन है । कानूनी व्यवस्था के अनुरूप नहीं होने के कारण अनुरोध को स्वीकार नहीं किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल