भाजपा में शामिल राधिका खेड़ा और शेखर सुमन ने की नड्डा से मुलाकात

 


नई दिल्ली, 7 मई (हि.स.)। कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन ने मंगलवार को भाजपा में शामिल होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। जेपी नड्डा ने सभी नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत करते हुए उनका मार्गदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि 'हीरामंडी' अभिनेता शेखर सुमन ने 2009 में बिहार के पटना साहिब से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था और भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा से हार गए थे। राधिका खेड़ा कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल