मानसून में गुलाब के पौधे में डाल दें यह 1 खाद, वरना सूख सकता है पौधा...फूलों का सपना भी रह जाएगा अधूरा
बदलते मौसम के साथ पौधों को पोषण के लिए फर्टिलाइजर की जरूरत पड़ती है। ऐसे ही गुलाब के पौधे में भी पोषण के लिए बारिश के दिनों में खाद डालना जरूरी है। अगर आपके गुलाब के पौधे में फूल नहीं खिल रहे हैं, तो उसमें पोषण की कमी हो सकती है। अगर आपने बरसात के मौसम में उसमें खाद नहीं डाली, तो पौधा बिल्कुल भी फूल नहीं देगा। आइए जानें, मानसून में गुलाब के पौधे में ढेर सारे फूलों के लिए कौन-सी खाद डालनी चाहिए?
गार्डनिंग का मजा तब तक नहीं आता, जब तक आपके गार्डन में फूल ना हो। फूलों से भरा छोटा सा बगीचा देखकर दिल खुश हो जाता है। गुलाब हर गार्डनर की पहली पसंद होती है। लगभग हर छोटे गार्डन में आपको गुलाब का पौधा जरूर मिलेगा। इस पौधा को काफी ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। अगर बारिश के दिनों में इसकी सही से केयर ना की जाए, तो गुलाब का पौधा मुरझाने लगता है और उस पर फूल भी नहीं खिलते।
बदलते मौसम के साथ पौधों को पोषण के लिए फर्टिलाइजर की जरूरत पड़ती है। ऐसे ही गुलाब के पौधे में भी पोषण के लिए बारिश के दिनों में खाद डालना जरूरी है। अगर आपके गुलाब के पौधे में फूल नहीं खिल रहे हैं, तो उसमें पोषण की कमी हो सकती है। अगर आपने बरसात के मौसम में उसमें खाद नहीं डाली, तो पौधा बिल्कुल भी फूल नहीं देगा। आइए जानें, मानसून में गुलाब के पौधे में ढेर सारे फूलों के लिए कौन-सी खाद डालनी चाहिए?
क्या-क्या चाहिए?
5 मुट्ठी वर्मीकंपोस्ट
1 बड़ा चम्मच एप्सम सॉल्ट
1 बड़ा चम्मच जाइम
गुलाब के पौधे के लिए फर्टिलाइजर कैसे बनाएं?
गुलाब के पौधे में अगर बारिश के मौसम में भी फूल और कलियां नहीं आ रही हैं, तो इसके लिए एक फर्टिलाइजर बनाएं। एक बाउल में वर्मीकंपोस्ट, एप्सम सॉल्ट और जाइम को मिक्स कर लें। ऊपर बताए गए अनुपात में ही सभी चीजें लें। आप इसमें फंगीसाइड या नीम के पत्तों का पाउडर भी मिला सकते हैं। बरसात में पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए इसका इस्तेमाल काफी जरूरी हो जाता है।
गुलाब के पौधे में मानसून में खाद कैसे डालें?
रोज प्लांट में कोई भी फर्टिलाइजर डालने से पहले मिट्टी की गुड़ाई जरूर करें। इसके बाद मिट्टी को कम से कम 2-3 घंटे की धूप लगने दें।
अब अपनी तैयार खाद को मिट्टी के साथ मिलाकर गमले में डाल लें।
फर्टिलाइजर डालने के बाद गमले में पानी जरूर डालें। अच्छी और फास्ट ग्रोथ के लिए इस खाद को आप महीने में 1 बार डाल सकते हैं।
इसे डालने पर बारिश के दिनों में अपने रोज प्लांट में नई ग्रोथ आएगी। पौधे में नए पत्ते, कलियां और फूल भी खूब खिलेंगे।