शोभायात्रा निकालने वाली तीन समितियों को मिला पहला पुरस्कार

 
शोभायात्रा निकालने वाली तीन समितियों को मिला पहला पुरस्कार


पलामू, 7 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने वाली विभिन्न समितियां सोमवार को सम्मानित की गयी। इन समितियों के पदाधिकारियों को सदर एसडीओ सुलोचना मीणा और एएसपी राकेश सिंह के हाथों मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

रामनवमी की शोभायात्रा में आकर्षक रथ निकालने वाले विश्व संघ, न्यू सुरभि क्लब, न्यू एकता स्टार क्लब को प्रथम पुरस्कार दिया गया। उपकार संघ, महामृत्युंजय संघ, शांति क्लब को द्वितीय और बजरंग बली सेवा समिति, नवजागृति संघ को तृतीय प्रकार पुरस्कार मिला।

शोभायात्रा में देवी देवताओं का उत्कृष्ट मूर्ति निकालने वाले नवदीप संघ को प्रथम, न्यू दुकानदार संघ को द्वितीय, सर्वाेदय संघ को तृतीय पुरस्कार दिया गया। चौक चौराहों को सजाने के लिए हॉकर संघ, जय बजरंग संघ, जेनरल के साथ पंचमी से नवमी तक शोभायात्रा में शामिल रहने वाले हिंदू सेना संघ और समाज कल्याण समिति को पुरस्कार दिया गया।

इसके अलावा शोभायात्रा में शामिल शामिल सभी पूजा संघों को सांत्वना पुरस्कार मिला। शोभायात्रा में राम भक्तों की सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले विभिन्न संस्थाओं और खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता अध्यक्ष युगल किशोर ने की। संचालन महामंत्री विजय ओझा ने किया।

मौके पर सदर एसडीओ और एएसपी के अलावा शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित तिवारी को माला, पगड़ी, शॉल, मोमेंटो और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया।

सदर एसडीओ ने कहा कि सभी के सहयोग से रामनवमी त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। एएसपी राकेश सिंह ने कहा कि कोई भी पर्व त्योहार आपसी प्रेम भाईचारा के साथ मनाया जाना चाहिए। पलामू जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से रामनवमी त्योहार मनायी गयी।

इस अवसर जेनरल के संरक्षक मनोज सिंह,राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, गणेश गिरी, बबलू गुप्ता, उमेश अग्रवाल, भोला अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, शुभम प्रसाद, प्रदीप कुमार अकेला सहित कई लोग सक्रिय थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार