पुणे में जीका वायरस से संक्रमित मिले डॉक्टर और उनकी बेटी, प्रशासन सतर्क

 


मुंबई, 26 जून (हि.स.)। पुणे जिले के कोथरुड में एरंडवणे इलाके में जीका वायरस से पीड़ित दो मरीज मिले हैं, जिनमें 43 वर्षीय डॉक्टर और उनकी 13 वर्षीय बेटी हैं। पुणे नगर निगम की टीम इन दोनों के संपर्क आए लोगों की भी मेडिकल जांच कर रही है। साथ ही आम नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है।

कोथरुड इलाके में रहने वाले डॉक्टर को बुखार के साथ लाल चकत्ते के लक्षण दिखे थे। इसी वजह से उनके रक्त का नमूना 18 जून को परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा गया था। 20 जून को उनके रक्त नमूनों में जीका वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली थी। इसके बाद डॉक्टर की बेटी में भी जीका वायरस के हल्के लक्षण दिखे। उसके रक्त के नमूने भी परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजे गए थे। रिपोर्ट के बाद वह भी जीका से संक्रमित पाई गईं। उनके संपर्क में आए अन्य लोगों में अभी तक संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग उन पर कड़ी निगरानी रख रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत