पुणे में 150 साल पुराने देवरुखकर महल में आग लगने से सनसनी
मुंबई, 16 अप्रैल (हि.स.)। पुणे में बुधवार को पेठ इलाके के देवरुखकर वाड़ा में स्थित देवरुखकर महल में मंगलवार को दोपहर में अचानक आग लग जाने से सनसनी फैल गई। इस महल में फिलहाल कोई नहीं रहता, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन महल का करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के का प्रयास कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुणे के बुधवार पेठे स्थित देवरुखकर महल में आज दोपहर करीब दो बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे दोमंजिला महल को अपने घेरे में ले लिया। यह महल भाऊ रंगारी गणपति के पास है। पैलेस में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग इतनी भीषण थी कि महल को काफी नुकसान पहुंचा। महल में लकड़ी का सामान होने के कारण आग फैलती गई। पुराने महल में कोई नहीं रहता, लेकिन चाकलेट बनाने के लिए बड़ी मात्रा में सामग्री मौजूद थी, जो जलकर खाक हो गई।
ताजा जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड के करीब 10 अधिकारी और 40 जवानों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पा लिया है। खबर लिखे जाने तक यहां कूलिंग का काम चल रहा है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश