तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 11 से 14 दिसंबर तक सिक्किम दौरा

 


गंगटोक, 22 नवंबर (हि.स.)। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा 11 से 14 दिसंबर तक सिक्किम के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा है कि राज्य सरकार आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की सिक्किम यात्रा के लिए पूरी तरह तैयार है।

मुख्यमंत्री तमांग ने बुधवार को राजधानी गंगटोक के सम्मान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के 11 से 14 दिसंबर तक सिक्किम दौरे को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने सिक्किम दौरे के दौरान दलाई लामा के दर्शन के लिए करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना जताई।

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का पिछले माह अक्टूबर में सिक्किम दौरा तय था, जिसके लिए सिक्किम सरकार ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थीं। इसके बाद 4 अक्टूबर को तीस्ता त्रासदी के बाद की स्थिति को देखते हुए उनकी सिक्किम यात्रा स्थगित कर दी गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/सुनीत