गुजरात एटीएस की टीम मौलाना अजहरी को लेकर मुंबई से लेकर जूनागढ़ रवाना
- मौलाना सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के विरोध में पथराव करने वाले पांच गिरफ्तार
मुंबई, 05 फरवरी (हि.स.)। घाटकोपर और विक्रोली इलाके में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस पर पथराव करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात एटीएस की टीम सोमवार को दोपहर में कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार मौलाना अजहरी को लेकर जूनागढ़ के लिए रवाना हो गई है। घाटकोपर और विक्रोली में तनाव पूर्ण शांति है, लेकिन पुलिस की टीम सतर्क है।
दरअसल, गुजरात के जूनागढ़ में 31 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गुजरात एटीएस की टीम ने रविवार को मौलाना अजहरी को घाटकोपर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनके समर्थकों ने विक्रोली और घाटकोपर में कई जगह पथराव करने के साथ ही घाटकोपर पुलिस स्टेशन का भी घेराव किया गया था। इसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये।
इसके बाद पुलिस ने सलमान सईद, अजीम शेख और मोहम्मद शब्बीरलाल मोहम्मद को घाटकोपर से और विक्रोली के पार्कसाइट इलाके से मोहम्मद बिलाल अब्दुल रहमान काजी और अब्दुल रहमान अब्दुल्ला काजी को गिरफ्तार किया गया है। घाटकोपर पुलिस ने इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 333, 341, 336, 337, 338, 141, 143, 145, 147, 149 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत