संसद में हिन्दुओं पर राहुल के बयान पर प्रियंका वाड्रा बचाव में आईं
नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। संसद में हिन्दुओं पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उनका बचाव करते नजर आईं।
संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका वाड्रा ने कहा कि मेरा भाई (राहुल गांधी) हिन्दुओं का अपमान नहीं कर सकते। यह बात उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके नेताओं के बारे में साफ तौर पर कही है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद में सोमवार को कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा और नफरत करते हैं। आप हिंदू हो ही नहीं। इस दौरान सदन में बहुत ज्यादा हंगामा मच गया। भाजपा सहित उसके सहयोगी दलों के सभी सांसद खड़े होकर इसका विरोध करने लगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी खड़े हुए और कहा कि पूरे हिन्दू समाज को हिंसक कहना गंभीर मुद्दा है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और नरेन्द्र मोदी पूरा हिन्दू समाज नहीं हैं। आरएसएस पूरा हिन्दू समाज नहीं है। ये ठेका भाजपा का नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/रामानुज