प्रधानमंत्री ने रंगभरी एकादशी की शुभकामनाएं दीं
Mar 20, 2024, 16:03 IST
नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को रंगभरी एकादशी की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बाबा विश्वनाथ के सभी भक्तों को रंगभरी एकादशी की ढेरों शुभकामनाएं। भगवान शिव और मां पार्वती से जुड़े इस पावन अवसर के साथ ही काशी में होली का पर्व भी शुरू हो रहा है। मेरी कामना है कि उनके आशीर्वाद से काशी सहित देशभर के मेरे परिवारजनों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आए।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल