प्रधानमंत्री 13 जनवरी को आएंगे बिहार, चम्पारण की धरती से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद

 


पटना (बिहार), 6 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर बिहार आएंगे। वे बिहार के चंपारण की धरती से लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करेंगे। पीएम मोदी बेतिया में जनसभा को संबोधन करेंगे। पीएम मोदी बेतिया में कई विकास कार्यों का शुभारंभ भी करेंगे।

भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पीएम करीब 6 हजार 500 करोड़ रुपये की लागत से बनी सुगौली में इंडियन ऑयल का शुभारंभ करेंगे। यहां पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उनका यह दौरा लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में एक बड़े चुनावी आगाज के रूप में माना जा रहा है। वह करीब डेढ़ साल बाद बिहार आएंगे।

भाजपा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव से पूर्व तीन बार बिहार आयेंगे और वे बिहार में तीन जनसभा को संबोधित करें। बेगूसराय, बेतिया और औरंगाबाद में जनसभा करने की योजना बिहार भाजपा ने बनाई है।

अमित शाह और जेपी नड्डा भी आएंगे

अमित शाह भी तीन जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। अमित शाह जनवरी और फरवरी के महीनों में सीतामढ़ी, मधेपुरा और नालंदा में रैली कर सकते हैं। जेपी नड्डा भी इस दौरान बिहार में तीन से चार जगहों पर सभा को संबोधित कर सकते हैं। इसमें सीमांचल के जिलों और पूर्वी बिहार के जिलों में जेपी नड्डा की जनसभा हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश