अहमदाबाद पहुंचे प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की आगवानी
-10वें वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री
अहमदाबाद, 8 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को देर रात अहमदाबाद पहुंचे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल समेत अन्य गणमान्य लोगों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। हवाईअड्डे से प्रधानमंत्री सीधे राजभवन की ओर प्रस्थान कर गए। यहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को देर रात अपने 3 दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। वे मंगलवार को गांधीनगर में प्रदर्शनी और स्टॉल सहित 2 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला अब तक का सबसे बड़ा ‘ग्लोबल ट्रेड शो’ का उद्घाटन करेंगे। इस ग्लोबल ट्रेड शो में अतिथि के रूप में 100 देश, जबकि पार्टनर कंट्री के रूप में 33 देश हिस्सा ले रहे हैं। दुनिया के 20 देशों के अनुसंधान क्षेत्र के लगभग 1000 से अधिक प्रदर्शक इस ग्लोबल ट्रेड शो में सहभागी बनेंगे। इतना ही नहीं, ट्रेड शो में कुल क्षेत्र की 100 फीसदी बुकिंग भी पूरी हो गई है। मंगलवार को ही शाम साढ़े 5 बजे अहमदाबाद हवाईअड्डे पर आ रहे यूएई के राष्ट्रप्रमुख शेख मोहम्मद बिन झायेद अल नाह्यान का स्वागत किया जाएगा। संभावना है कि इन महानुभावों के साथ प्रधानमंत्री गांधीनगर तक रोड शो करेंगे। साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा। प्रधानमंत्री 10 जनवरी की रात वे दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/प्रभात