कानपुर एयरपोर्ट पहुंचे नरेन्द्र मोदी, आदित्यनाथ ने किया स्वागत

 




कानपुर, 04 मई (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार शाम को कानपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला रोडशो के लिए रवाना हुआ। प्रधानमंत्री मोदी गुमटी गुरुद्वारे में माथा टेककर रोड शो की शुरुआत करेंगे। करीब डेढ़ घंटे तक रोड शो चलेगा।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को कानपुर, उन्नाव, शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, फर्रुखाबाद, इटावा, बहराइच समेत देशभर की 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।

वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने कानपुर से विजय अभियान शुरू कर उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों का राजनीतिक माहौल मोदी मय कर दिया था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कानपुर में मोदी ने बड़ी जनसभा कर माहौल पार्टी के पक्ष में कर दिया था। इस चुनाव में प्रधानमंत्री ने मतदाताओं को रिझाने के लिए रोड शो का माध्यम चुना है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/पवन