नरेन्द्र मोदी की सिमरिया में जनसभा 11 मई को
May 10, 2024, 19:46 IST
रांची, 10 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चतरा लोकसभा क्षेत्र के सिमरिया के मुरवे फुटबॉल मैदान में 11 मई को अपराह्न तीन बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा लोकसभा क्षेत्र प्रभारी और सांसद आदित्य साहू, एनडीए प्रत्याशी कालीचरण सिंह और जिला अध्यक्ष रामदेव भोक्ता भी मौजूद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/चंद्र प्रकाश