प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंचे, मातृशक्ति सम्मेलन में होंगे शामिल

 


वाराणसी, 21 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मातृशक्ति सम्मेलन में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी का बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में लगभग 25 हजार महिलाओं को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम के पंडाल में मिनी भारत का स्वरूप दिख रहा है। मराठी, बंगाली, दक्षिण भारतीय आदि प्रदेशों की वाराणसी में रहने वाली महिलाएं अपने अलग-अलग परिधान में कार्यक्रम में मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। मंच पर भाजपा महिला मोर्चा की लोकसभा प्रभारी अर्चना मिश्रा, मीना चौबे, भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया, महानगर अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष विनीता सिंह, निर्मला सिंह पटेल आदि ने मुख्यमंत्री योगी की अगवानी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन