प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर पहुंचे
जयपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर सवा चार बजे जयपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री जयपुर के ऐतिहासिक जंतर मंतर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से शाम करीब साढे़ पांच बजे मुलाकात करेंगे। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार दोपहर को जयपुर पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर आए हैं। हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी का स्वागत किया। जंतर मंतर पर मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों रोड शो निकालेंगे। यह रोड शो जंतर मंतर से सांगानेरी गेट तक निकलेगा। यहां से दोनों नेता रामबाग होटल में पहुंचेंगे। यहां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। मैक्रों और प्रधानमंत्री आज रात को ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर/दधिबल