प्रधानमंत्री ने के. कामराज की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

 


नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे के. कामराज को उनकी जयंती पर साेमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने भारत की आजादी के आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के साथ ही एक करुणामयी प्रशासक के रूप में अपनी छाप छोड़ी।

प्रधानमंत्री माेदी ने साेमवार काे साेशल मीडिया एक्स पर अपने ट्वीट में कहा, ‘‘के. कामराज को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अमिट योगदान दिया और एक करूणामयी प्रशासक के रूप में उन्होंने छाप छोड़ी।’’

मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने गरीबी मिटाने और लोगों के कष्ट कम करने के लिए कठिन परिश्रम किया। उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना ध्यान केंद्रित किया।’’

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज