प्रधानमंत्री ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को बधाई दी

 


नई दिल्ली, 21 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में लगातार दूसरी बार “ए+” रेटिंग मिलने पर बधाई दी।

आरबीआई द्वारा एक्स पर पोस्ट का जवाब देते हुए मोदी ने लिखा, “आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास को इस उपलब्धि के लिए बधाई और वह भी दूसरी बार। यह आरबीआई में उनके नेतृत्व और आर्थिक विकास तथा स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में किये गए उनके काम की मान्यता है।”

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज