वाराणसी से नरेन्द्र मोदी डेढ़ लाख से अधिक मतों से आगे

 




वाराणसी, 04 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडी गठबंधन के अजय राय से 1,50,857 मतों से आगे चल रहे हैं।

चुनाव आयोग के मुताबिक मतगणना के 26वें राउंड में नरेन्द्र मोदी को 5,75,970 और अजय राय को 4,25,113 मत मिले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को जीत की ओर बढ़ता देख उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता यहां सड़कों पर जश्न मना रहे हैं। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नई सड़क गीता मंदिर के समीप आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर जश्न मनाया। पहड़िया स्थित मतगणना स्थल पर पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती चल रही है। मतगणना कम से कम 30 राउंड तक चलेगी।

अजय राय ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अजय राय वाराणसी से लगातार चौथी बार मैदान में हैं। पिछली बार उनको 1,52,548 मत मिले थे। इस बार अभी तक उन्होंने उससे दोगुना से ज्यादा मत हासिल कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन