प्रधानमंत्री मोदी भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्याधाम पहुंचे, रोड शो शुरू

 


लखनऊ, 30 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं। उनका रोड शो शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री का अयोध्याधाम में तीन घंटे रुकने का कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री मोदी का हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/मुकुंद