प्रधानमंत्री काशी में विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी में हुए शामिल
वाराणसी, 17 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल परिसर में नगरीय क्षेत्र की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वयं निधि, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण योजना आदि के लाभार्थी शामिल रहे।
प्रदर्शनी में छात्रों और लाभार्थियों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री उत्साहित दिखे। उन्होंने अलग-अलग योजनाओं से जुड़े लाभार्थियों के अनुभव और जीवन में आए बदलाव की जानकारी ली। प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद लाभार्थियों का उत्साह देखते बन रहा था। विकसित भारत संकल्प यात्रा में अलग-अलग योजना के स्टॉल लगाए गए हैं। यहां से प्रधानमंत्री मोदी नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में शामिल होंगे और लोगों से संवाद करेंगे।
बरेका अतिथिगृह में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री 18 दिसंबर की सुबह 10.45 बजे हेलीकॉप्टर से उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे। मंदिर का उद्घाटन करने के बाद अवलोकन भी करेंगे। दोपहर करीब एक बजे सेवापुरी बरकी गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। यहां भी वह खिलाड़ियों व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वार्तालाप व जनसभा को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पवन