प्रधानमंत्री मोदी नहीं, उनके पास बैठे 90 लोग चलाते हैं देश: राहुल गांधी
प्रतापगढ़, 19 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बजट के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, वह सिर्फ भाषण देते हैं। उनके पास बैठे 90 लोग हिन्दुस्तान की सरकार को चलाते हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ नगर में पहुंचे हैं। लालगंज के सांगीपुर में कांग्रेस सांसद गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जब पैदा हुए तो वह जनरल कैटेगरी में थे। वर्ष 2000 में उनकी कास्ट को ओबीसी में डाल दिया गया था। यह जो बात आपको बता रहा हूं, वह आपको हिन्दुस्तान के टेलीवीजन पर नहीं दिखेगा। उन्होंने कहा कि सामान्य जाति के कितने गरीब, आदिवासी, दलित और ओबीसी के पास कितना धन है, यह नहीं पता। यह तब पता चलेगा जब इकोनॉमी आर्थिक सर्वे होगा। सच्चाई तब सामने आएगी कि पिछड़ों के पास कितना धन है, अमीर जनरल कास्ट और अऱबपतियों के पास कितना धन है, जिस दिन ऊपर लिख दिया जाएगा, उस दिन सारे के सारे बब्बर शेर जाग जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी बजट के बारे में कुछ नहीं जानते
कांंगेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बजट के बारे में कुछ नहीं जानते। 90 लोग हिन्दुस्तान की सरकार को चलाते हैं। नरेन्द्र मोदी के पास बैठे यही लोग डिसाइड करते हैं कि बजट का पैसा कहां जाना है। आपके प्रधानमंत्री को इसके बारे में समझ नहीं है, वह सिर्फ भाषण करना जानते हैं। अदाणी और अंबानी ने उन्हें वहां बैठाया है। जनरल कास्ट के गरीब व्यक्ति को भी उसका अधिकार नहीं दिया।
इस दौरान राहुल गांधी ने कई युवाओं और मीडियाकर्मियों से उनके नाम पूछे। राहुल ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में अदाणी का चेहरा दिखा, ऐश्वर्या और अमिताभ को देखा। किसी किसान, मजदूर को देखा। देश की राष्ट्रपति आदिवासी हैं, उनका आपने राम मंदिर में चेहरा देखा, क्यूं नहीं देखा। मीडिया वाले कुछ भी कर लें, इस तूफान को अब नहीं रोका जा सकता। युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज नहीं तो कल, 73 फीसदी जग जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि देश में 50 फीसदी ओबीसी और 15 फीसदी दलित रहते हैं। वहीं आदिवासियो की संख्या 8 फीसद है। मोदी सरकार इन सभी लोगों को शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरा काम 73 फीसदी को सोने की चिड़िया में से धन दिलवाने का है, आपको आपका अधिकार दिलाकर रहूंगा।
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का प्रतापगढ़ की सीमा में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उनकी यात्रा जिला मुख्यालय से होकर लीलापुर, सगरा, लालगंज से होकर घुईसरनाथ और सांगीपुर होकर निकली। लालगंज के सांगीपुर में लोगों को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी अपनी यात्रा के साथ अमेठी के लिए रवाना हो गए। इस यात्रा में उनके साथ वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस विधान मण्डल दल नेता आराधना मिश्रा मोना आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र /राजेश/सुनील