यूएई के राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री मोदी वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन के लिए किया आमंत्रित
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संयुक्त अरब अमीरात में कॉप-28 शिखर सम्मेलन के मौके पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री ने कॉप-28 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए शेख मोहम्मद बिन जायद को बधाई दी। उन्होंने कॉप-28 में हरित जलवायु कार्यक्रम (जीसीपी) पर उच्च स्तरीय कार्यक्रम की सह-मेजबानी के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को भी धन्यवाद दिया।
दोनों नेताओं ने अपने व्यापक और जीवंत द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। उन्होंने इजराइल-हमास संघर्ष पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
प्रधानमंत्री ने अगले महीने भारत में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के लिए राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को आमंत्रित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप/प्रभात